हरिद्वार : धर्म संसद में भड़काऊ भाषण मामले में उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक ने कहा है कि इस मामले की जांच अधिकारी बिना किसी दबाव के करेंगे। इस मामले में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जायेगी । फिलहाल मामले में विशेष जांच दल गठित कर दिया गया है। जांच के हर पहलू पर पुलिस मुख्यालय और रेंज कार्यालय से नजर रखी जा रही है।
आपको बता दें कि हरिद्वार में दिसंबर में धर्म संसद हुई थी।
इसमें समुदाय विशेष के बारे में वहां मौजूद कुछ लोगों ने टिप्पणी की थी। जिसका एक वीडियो वायरल हुआ था उस विडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था। इस बीच जब हरिद्वार पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो डीजीपी को हस्तक्षेप करना पड़ा था।