इस बार कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुये दिल्ली पुलिस ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाले लोगों को कोविड के खिलाफ पूरी तरह से टीका लगा होना चाहिए जबकि 15 साल से कम उम्र के बच्चों को समारोह में शामिल होने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाले कार्यक्रम में लोगों को फेस मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसे सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया कि एंटी.कोरोनावायरस वैक्सीन की दोनों डोज का लगा होना जरूरी है। मेहमानो से अपील करी है कि वे अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र साथ मे अवश्य लायें ।
दिल्ली पुलिस ने दिशा-निर्देशों को सूचीबद्ध करते हुए ट्वीट किया कि मेहमानो के लिए सुबह 7 बजे सीटिंग ब्लॉक खुलेंगे और उनसे तदनुसार पहुंचने का अनुरोध किया गया है। चूंकि पार्किंग सीमित है इसलिए मेहमानो को कारपूल या टैक्सी का उपयोग करने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि उनसे एक वैध पहचान पत्र ले जाने और सुरक्षा जांच के दौरान सहयोग करने का भी अनुरोध किया जाता है।