लखनऊ: उत्तराखंड में सीएम पद की शपथ ग्रहण हो चुका है उसके बाद अब यूपी में योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी है। जैसा कि मालूम हो कि लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे योगी आदित्यनाथ नया इतिहास रचने जा रहे हैं। ये जरूर है कि उससे पहले विधायक दल की बैठक होनी है जिसमें योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना जाएगा।
जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ लखनऊ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम को साढ़े चार बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।बहरहाल शपथ ग्रहण के कार्यक्रम को लेकर अंतिम रूप देने का काम चल रहा है वहीं दूसरी ओर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रोटेम स्पीकर की भी नियुक्ति की है।
भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। 25 मार्च को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाले भव्य शपथ ग्रहण समारोह में देश की राजनैतिक,धार्मिक, सामाजिक और उद्योग जगत की मशहूर हस्तियां मौजूद रहेंगी। वहीं दर्जनभर राज्यों के मुख्यमंत्रियों और कई उपमुख्यमंत्रियों ने शपथ ग्रहण समारोह में आने की सहमति जताई है।
इसके अलावा कई शंकराचार्य और प्रमुख उद्योगपति भी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह को भव्यता देने के प्रयासों में सरकार और संगठन दोनों जुटे हैं। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अनुराग ठाकुर, डा0 महेंद्रनाथ पांडेय सहित यूपी कोटे के तमाम मंत्री शामिल होंगे।