लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जिस तरह से योगी आदित्यनाथ के नेतृतव में भाजपा ने बहुमत के साथ जीत हासिल की ये अक्ल्पनीय है। अब प्रदेश मे 18 वीं विधानसभा गठन की तैयारी जोरों पर है और भाजपा 2 व रिपीट योगी मंत्रिमंडल कल यानि 25 मार्च को शपथ लेने जा रहा है।
आपको बता दें कि अबकी बार योगी मंत्रिमंडल में कई ऐसे चेहरे होंगे जिन्हें योगी पार्ट 2 में स्थान मिल पाना मुश्किल ही होगा। अगर कहा जाऐ तो कई कद्दावर नेताओं की छुट्टी संभव है। अबकी बार नये मंत्रिमंडल में जातिगत और क्षेत्रीय संतुलन को बराबर करने के लिए अलग वर्गों और क्षेत्र के जमीनी सतह पर काम करने वाले और पढ़े लिखे योग्य लोगों को तरजीह मिलने की संभावना है।
वहीं उत्तर प्रदेश में महत्वपूर्ण स्पीकर पद की दौड़ में कई बिग्गज नेता हैं लेकिन हो सकता है कि आगरा ग्रामीण से चुनाव जीत चुकीं और उत्तराखण्ड में राज्यपाल रही बेबी रानी मौर्य इस संवैधानिक पद कें लिए उपयुक्त हो सकती हैं। ऐसे में संभव हो सकता है कि बेबी रानी मौर्य उत्तरप्रदेश की स्पीकर बन सकती है।