उत्तराखण्ड: चैत्र नवरात्र पर गंगोत्री के तीर्थ पुरोहितों ने गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाने के शुभ मुहूर्त निकाला है ।आपको बता दें कि विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीय के पर्व 03 मई को खोल दिए जाएंगे।गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव ने कहा कि गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीय पर्व पर अभिजीत मुहूर्त में सुबह ठीक 11:15 मिनट पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले दिए जायेंगे।
जिसके बाद आगामी छह माह तक श्रद्धालु गंगोत्री धाम में ही मां गंगा के दर्शन कर सकेंगे। आज शनिवार को चैत्र नवरात्र के अवसर पर श्री पांच मंदिर धर्मशाला बस स्टैंड उत्तरकाशी में गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों ने बैठक की। जिसमें तीर्थ पुरोहितों ने पंचांग देखकर गंगोत्री धाम के कपाट खोलने का शुभ मुहूर्त निकाला।
गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष ने कहा कि आगामी दो मई को मां गंगा अपने शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव से डोली में सवार होकर दोपहर 12ः15 पर गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी और मार्कंडेय मंदिर, देवी मंदिर होते हुए रात्रि विश्राम के लिए भैरव घाटी पहुंचेगी।