पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण के चलते चारधाम यात्रा यात्रा सही से संचालित नहीं हो पाई थी । इस साल संक्रमण थमने से तीर्थयात्री चारधाम के दर्शन के लिए खासे उत्साहित हैं। यात्रियों की ओर से होटलों की एडवांस बुकिंग की जा रही है। आपको बता दें कि गढ़वाल मंडल विकास निगम के चारधाम यात्रा मार्गों पर तकरीबन 24 गेस्ट हाउस हैं और इन सभी गेस्ट हाउसों में कमरों की बुकिंग फुल हो चुकी है। वहीं निजी होटलों को भी अच्छी बुकिंग मिल रही है।
चारधाम यात्रा को लेकर इस बार देश दुनिया से आने वाले तीर्थ यात्रियों में खासा उत्साह है। यात्रा शुरू होने से एक महीने पहले ही होटलों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउसों में ऑनलाइन बुकिंग फुल हो गई है।इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि दो साल के बाद चारधाम यात्रा में तीर्थ यात्रियों का रिकॉर्ड टूट सकता है। वहीं यात्रा को लेकर तीर्थ यात्रियों के उत्साह को देखते हुए पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिल गए हैं।