मेरठ : लड़कियों को आकर्षित करके अपने मोहपाश में फंसाने वाला फर्जी दरोगा को एसटीएफ ने धर दबोचा। जानकारी के मुताबिक आोपी अमित शर्मा बागपत के बड़ौत स्थित सादिकपुर सिनौली का रहने वाला है। अमिज कभी तो एसटीएफ कभी उत्तर प्रदेश पुलिस कभी सीबीआई का फर्जी दरोगा बनकर ठगी करता था।
एएसपी ने बताया कि अमित शर्मा पिछले सात साल से फर्जी दारोगा बनकर ठगी कर रहा है। बागपत और मुजफ्फरनगर की कई लड़कियों को भी अपने प्रेमजाल में फंसा चुका है आरोपी नौकरी लगवाने के नाम पर भी ठगी करता था।
अमित शर्मा ने पुलिस विभाग में दारोगा और सिपाही भर्ती में कई बार हिस्सा लिया। असफल हो जाने के बाद उसने मुरादाबाद से खाकी वर्दी, दारोगा के स्टार और कैप ली आरोपी कई लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर चुका है। इससे पहले भी आरोपी फर्जी दरोगा की बर्दी में गिरफ्तार हो चुका है पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ कई थाना क्षेत्रों में मुकदमें दर्ज हैं।