अल्मोड़ा : जिलाधिकारी वन्दना द्वारा भारती स्टैट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान (आरसेटी) हवालबाग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि प्रशिक्षण लेने वाले अभ्यर्थियों की ऋण आवेदन पत्र एवं प्रोजेक्ट रिर्पोट तैयार कर सम्बन्धित बैंक को भेजी जाय। उन्होंने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अन्तर्गत एमएसवाई नैनो के इच्छुक प्रतिभगियों के फार्म आनलाईन के माध्यम से भरे जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बेरोजगार प्रतिभागियों के अतिरिक्त स्वंयसहायता समूह को भी रोजगारपरक प्रशिक्षण दिया जाय ताकि वे आत्मनिर्भर हो सकें। उन्होंने प्रशिक्षण के उपरान्त सटलमेंट एवं क्रेडिट लिंकेज पर विशेष कार्य करने के निर्देश दिये।
उन्होंने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के प्रचार-प्रसार हेतु सम्बन्धित विभागों के माध्यम से कार्यशाला आयोजित किये जाने के लिए भी निर्देशित किया।इस दौरान आरसेटी निदेशक द्वारा संस्थान में दिये जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं अन्य व्यवस्थाओं/समस्याओं के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख बबीता भाकुनी, आरसेटी निदेशक हकीकत राय भारद्वाज, जिला विकास अधिकारी के0एन0 तिवारी, अपर परियोजना निदेशक चन्द्रा फर्त्याल उपस्थित रहे।