बागेश्वर: उत्तराखण्ड की मित्र पुलिस की तरफ से नशा तस्करों की धर पकड़ का अभियान लगातार जारी है। नशा तस्करों की कमर तोड़ने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस की मुहिम रंग ला रही है। उसी क्रम में पुलिस ने तीन लाख की स्मैक के साथ बदायूं के एक युवक गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने पकड़े गये नशा तस्कर से 50.99 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया नशा तस्कर स्कूली बच्चों को महंगे दामों पर नशा बेचने के लिए स्मैक लेकर आ रहा था। पुलिस ने आरोपित को एनडीपीएस एक्ट में निरूद्ध कर अदालत में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया ।
आपको बता दें कि चरस के बाद अब स्मैक का धंधा उत्तराखण्ड के जिले में फलफूल रहा है, जिस पर एसओजी का प्रहार लगातार जारी है। जानकारी के मुताबिक एसओजी टीम को खबर मिली कि इतनी बड़ी मात्रा में स्मैक की खेप के साथ कमरूद्दीन गईल 42 वर्ष पुत्र तारूद्दीन, निवासी ग्राम. सरेली पुरप्ता, तहसील दातागंज, थाना उसहेत, जिला. बदायूं स्कूली बच्चों को नशा सप्लाई करने के लिए नशा ला रहा है जिस पर एस.ओ.टीम ने जाल बिछाकर कमरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया।