दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया से दुःखद खबर आ रही है जहां स्थित एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में आग लग गई है। जानकारी के मुताबिक बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री के इलेक्ट्रिक आइटम चेसिस, इन्वर्टर, स्टेबलाइजर, एफएम आदि में पहली मंजिल पर आग लगी थी।
आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।घटनास्थल पर दमकल की 17 गाड़ियां मौजूद हैं। आग लगने की घटना के बाद यहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर प्रशासन के लोग भी मौजूद हैं।
वहीं इस आग की वजह से 7 लोग घायल हुए थे जिन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था इन घायल 7 लोगों में से एक की मौत की खबर मिल रही है। वहीं एक की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है आग के लगने के कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है प्रशासन की टीम लगातार घटनाक्रम पर नजर रख रही है।