उच्चतम न्यायालय से अंतरिम जमानत मिलने के बाद सीनियर समाजवादी नेता आजम खां तकरीबन सवा दो साल बाद जेल से रिहा हुए। उन्हें लेने के लिए उनके दोनों बेटे अब्दुल्ला और अदीब आजम के साथ ही शिवपाल यादव भी सीतापुर जेल पहुंचे। आपको बता दें कि सभी कागजी कार्रवाई के बाद आजम खां रिहा होकर बेटों के साथ जेल से रवाना हो गए।वहीं आजम खां 27 महीने बाद वह घर पहुंच रहे हैं ऐसे में उनके स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं।
जेल से रिहाई के बाद वरिष्ठ समाजवादी नेता आजम खां सबसे पहले पूर्व सपा विधायक अनूप गुप्ता के घर पहुंचे। यहां समर्थकों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। समर्थकों का बड़ा हुजूम आजम के पहुंचने से पहले ही वहां मौजूद था। उनके समर्थक आजम खां जिंदाबाद और आजम तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगाते नजर आए।
आजम की रिहाई पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की तरफ से कोई प्रतिक्रिया न आने पर कई कयास लगाए जा रहे थे, हालांकि उन सभी पर विराम लगाते हुए सपा मुखिया ने ट्वीट कर आजम का स्वागत किया है। अखिलेश ने लिखाए सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक आजम खान जी के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है। जमानत के इस फैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नए मानक दिए हैं। पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों.मुकदमों में बाइज्जत बरी होंगे। झूठ के लम्हे होते हैंए सदियां नहीं!