चंडीगढ़ : पटियाला ध् उच्च न्यायालय द्वारा 34 साल पुराने रोड रेज के मामले में एक वर्ष के सश्रम कैद की सजा सुनाए जाने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला की कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। कोर्ट में सरेंडर करने के बाद कानूनी प्रक्रिया हुई।
इसके बाद उनको मेडिकल कराने के लिए पंजाब पुलिस की बस में माता कौशल्या अस्पताल ले जाया जा रहा है। इसके बाद उनको पटियाला जेल ले जाया जाएगा। कोर्ट में नवजोत सिंह सिद्धू के चेहरे पर चिंता की लकीरें भी दिखीं।