देहरादून: बिगड़े मौसम के मिजाज ने केदरनाथ यात्रा में अड़चन पैदा कर दी है। आपको बता दें कि सोमवार को सुबह से ही केदारनाथ धाम में बारिश जारी है जिसे देखते हुए फिलहाल केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है।
जानकारी मिली है कि बारिश की वजह से केदारनाथ पैदल मार्ग पर कीचड़ व अन्य दिक्कत पेश आने से जिला प्रशासन ने फिलहाल यात्रा रोकी दी है। हालांकि सुबह से साढ़े आठ हजार यात्रियों को केदारनाथ धाम भेजा जा चुका है वहीं साढ़े चार हजार यात्री सोनप्रयाग में रोके गए हैं।
वहीं उत्तरकाशी के रानाचट्टी में भूस्खलन की वजह से अवरूद्ध हुआ यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है। बहरहाल अब तक चारों धामों में साढ़े आठ लाख से ज्यादा यात्री पहुंच चुके हैं।
वहीं केदारनाथ में लगातार हो रही बारिश व घना कोहरा के चलते हेली सेवाएं सुबह आठ बजे से बंद हैं।
Photo Source:Jagran