देहरादून : आज यानि सोमवार को राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा0 वीरेंद्र सिंह पहुंचे। केन्द्रिय मंत्री ने यहां पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने परिसर में विभिन्न संकायों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं से रूबरू हुए। निरीक्षण में केन्द्रिय मंत्री के साथ संयुक्त सचिव राजेश यादव भी मौजूद है।
केन्द्रिय मंत्री अपने इस दौरे के दौरान छात्रों को भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि छात्रों को योजना का लाभ मिले इसको लेकर केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत है। शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार के आगे प्रस्ताव रखा जाएगा। इस दौरान मंत्री ने केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने छात्रों को नशे की लत से दूर रहने की सलाह भी दी।