मुंबई: क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को एक बड़ी राहत मिली है आपको बता दें कि एनसीबी की चार्जशीट में आर्यन का नाम नहीं है। फिलहाल एनसीबी को आर्यन खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं।आर्यन खान के खिलाफ एनसीबी की तरफ से चार्जशीट पेश की गई है एनसीबी की तरफ से 6 पन्नों की रिपोर्ट पेश की गई ।
एनसीबी के डीडीजी संजय कुमार सिंह ने कहा कि 14 लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। बाकी छह लोगों के खिलाफ सबूतों के अभाव में शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है। एनसीबी के डीडीजी (संचालन) संजय कुमार सिंह के एक बयान में कहा गया है कि आर्यन और मोहक को छोड़कर सभी आरोपी व्यक्ति नशीले पदार्थों के कब्जे में पाए गए।