कानपुर: कानपुर में इस वक्त देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति दोनों मौजूद हैं ऐसे में दंगा होना किसी खतरे का संकेत अवश्य करते हैं। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा के द्वारा हजरत मुहम्मद साहब पर करी गई अमर्यादित टिप्पणी से समुदाय में उबाल है। इसी को लेकर आज बाजार बन्द का आहवान एक समुदाय के द्वारा किया जा रहा था। हालांकि बन्द शान्तिपूर्वक था लेकिन जैसे ही बन्द समर्थक परेड के पास बाजार पहुंचे तो दो गुट आमने सामने हो गये जिसमें पहले तीखी बहस हुई फिर पत्थाबाजी के साथ फायरिंग शुरू हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद दो पक्षों के बीच भिड़ंत के बाद दंगे जैसे हालात पैदा हो गए हैं। दो पक्षों के बीच बाजार बंद कराने को लेकर बवाल हुआ। पुलिस पर दंगाई पथराव कर रहे हैं साथ ही पेट्रोल बम भी फेंक रहे हैं। अब तक डेढ़ दर्जन लोग हिरासत में लिए गए हैं। फिलहाल पुलिस ने हालात काबू में होने का दावा किया।
शुरुआती पथराव के बाद कानपुर के यतीमखाना चौराहा इलाके की गलियों में दंगाइयों की पहचान करने गई पुलिस पर पथराव होने लगा। पुलिस पर छतों से पथराव हुआ।
पुलिस ने भीड़ पर पहले लाठीचार्ज कियाए फिर पुलिस भी जवाब में पत्थर फेंकने लगी। जब बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स इकट्ठा हुई तो पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू किया। इसके बाद भीड़ इधर.उधर भागने लगी। फिलहाल भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।