हापुड़: हापुड़ से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है जहां धौलाना क्षेत्र के यूपीआईडी की एक केमिकल फैक्ट्री का बॉयलर फटने से तेज धमाका हुआ और आग लग गई। धमाके के बाद लगी आग ने भीषण रूप ले लिया। फैक्ट्री में आग की ऊंची उठती लपटों को देखकर लोगों में अफरातफरी मच गई।
फौरन ही आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई ह। हादसे में तकरीबनआठ मजदूर जिंदा जल गए जबकि 15 मजदूर बुरी तरह से झुलसे हुए हैं। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फैक्ट्री में राहत बचाव कार्य जारी है।