मुंबई : इन दिनों महाराष्ट्र में हाई वोल्टेज सियासी घटनाक्रम चल रहा है। देखना ये है कि शिव सेना दो फाड़ होती है या फिर एकनाथ शिंदे उद्धव को शिकस्त दे पायेंगे। इन दिनों महाराष्ट्र की सियासत का सारा खेल दो मराठी मानुस के किरदारों के बीच चल रहा है। दोनों ही तरफ से शह और मात का भी खेल जारी है।
जहां एक तरफ शिंदे गुट धमकी पर धमकी देता नजर आ रहा है। वहीं अब उद्धव ठाकरे के तेवर भी सख्त नजर आ रहे हैं और संजय राउत की तरफ से बड़े ऐलान के बाद महाराष्ट्र की सियासत नए रंग लेने लगी है। ताजे घटनाक्रम में पुणे में बागी विधायक तानाजी सावंत के दफ्तर में तोड़फोड़ की बड़ी खबर सामने आई है। ऐसा लग रहा है कि उद्धव ठाकरे ने अपनी चाल को बदल दिया है और धमकी के जरिये बात नहीं बनी तो उद्धव के नेतृत्व वाले शिवसैनिक तानाजी सावंत के दफ्तर पर पहुंच कर जमकर तोड़फोड़ की है।