
पुणे : एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार में जा रही कार मेट्रो स्टेशन के खंभे से जा टकराई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा रविवार सुबह करीब साढ़े चार बजे बंड गार्डन इलाके में हुआ। स्थानीय लोगों ने जब तेज धमाका सुना, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर घायलों को कार से बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक दो युवकों की मौत हो चुकी थी, जबकि तीसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
कोरेगांव पार्क थाने की प्रभारी वरिष्ठ निरीक्षक संगीता जाधव ने बताया कि दुर्घटना में कार बंड गार्डन मेट्रो स्टेशन के एक खंभे से सीधे टकराई थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। मृतकों की पहचान ऋतिक भंडारी, यश भंडारी और कुशवंत टेकवानी के रूप में हुई है। इनमें ऋतिक और यश आपस में चचेरे भाई थे, जबकि कुशवंत पुणे के एक निजी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था।
पुलिस के अनुसार, हादसे का समय सुबह चार बजकर 49 मिनट का है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में यह पूरा दृश्य रिकॉर्ड हुआ है। फुटेज में कार को अत्यधिक रफ्तार में जाते हुए देखा गया है, जिसके बाद चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और वाहन मेट्रो स्टेशन के खंभे से जा भिड़ा। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस उपायुक्त मिलिंद मोहिते ने बताया कि ऋतिक और यश पुणे के पास पिंपरी इलाके के रहने वाले थे, जबकि कुशवंत मूल रूप से बीड जिले का निवासी था। तीनों किसी पार्टी में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या चालक ने शराब के सेवन के बाद वाहन चलाया था। इस संबंध में मृतकों के रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि यह भी पता चला है कि रवाना होने से पहले एक युवक ने अपनी मां को फोन पर बताया था कि वे दोस्तों के साथ एक पार्टी में जा रहे हैं। पुलिस फिलहाल हादसे की विस्तृत जांच कर रही है, जबकि मृतकों के परिजनों में गहरा शोक







