
गुजरात : अरावली ज़िले के मोडासा में राणा सैयद इलाके के पास दर्दनाक हादसा हो गया, जहाँ मोडासा के एक निजी अस्पताल की एम्बुलेंस में अचानक आग लगने से एक नवजात शिशु सहित चार लोगों की मौत हो गई। एम्बुलेंस में सवार दो अन्य यात्री गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें तुरंत नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि मोडासा के एक अस्पताल से एक नवजात बच्चे को उन्नत उपचार के लिए अहमदाबाद ले जाया जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में एम्बुलेंस में आग भड़क उठी। आग की चपेट में आकर डॉक्टर राजकरण रेतिया, नर्स भूरीबेन मनात, नवजात शिशु और उसके पिता जिग्नेश मोची की मौत हो गई।
हादसे के बाद ऊपर बैठे तीन अन्य लोग बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन वे झुलस गए। इनमें एम्बुलेंस चालक अंकितभाई रामाभाई ठाकोर, गौरांगकुमार महेशभाई मोची और गीताबेन उर्फ़ जयश्रीबेन महेशभाई मोची शामिल हैं। तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो पेट्रोल पंप पर लगे कैमरे से रिकॉर्ड हुआ है। वीडियो में दिखाई देता है कि चलती हुई एम्बुलेंस में अचानक आग लग जाती है और कुछ ही पलों में पूरा वाहन लपटों में घिर जाता है।
आग लगने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं है। मोडासा टाउन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और एम्बुलेंस में हुए विस्फोट या तकनीकी खराबी के संभावित कारणों की पड़ताल की जा रही है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घटना को अत्यंत गंभीर माना है।








