
अमरोहा : सैदनगली थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम संबंध का मामला दर्दनाक अंजाम पर पहुंच गया, जहाँ एक विवाहित महिला ने ब्लैकमेल और धमकियों से परेशान होकर अपनी जान दे दी। मरने से पहले बनाए गए एक वीडियो में महिला ने अपने प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए। महिला ने कहा कि प्रेमी उसे लगातार ब्लैकमेल करता था, धमकियां देता था और उसके पति को रास्ते से हटाने की बात भी करता था। वह उससे शादी करने का दबाव बना रहा था और इसी दबाव में उसने महिला को जहरीला पदार्थ भी उपलब्ध कराया था।
महिला के पति द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, उसकी 30 वर्षीय पत्नी का गांव के ही एक शादीशुदा युवक से प्रेम संबंध था। आरोप है कि युवक उसे लगातार शादी के लिए मजबूर कर रहा था और इनकार करने पर धमकियां देता था। पति का कहना है कि आरोपी युवक ने उसकी पत्नी को जहर लाकर दिया था, जिसके कारण वह मानसिक रूप से बेहद दबाव में आ गई थी।
घटना वाले दिन 18 नवंबर को सुबह लगभग 10 बजे महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां दो दिनों तक इलाज चलने के बाद बृहस्पतिवार शाम करीब 7:30 बजे उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी।थाना अध्यक्ष विकास सहरावत ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।






