
वन वर्ल्ड वन फैमिली मिशन द्वारा भगवान श्री सत्य साई बाबा की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में मुद्देनहल्ली स्थित सत्य साई ग्राम दिव्य भावनाओं से अभिभूत रहा, जहाँ 16 अगस्त से 23 नवंबर 2025 तक चला विश्व का दीर्घतम सांस्कृतिक महोत्सव भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। सद्गुरु श्री मधुसूदन साई के नेतृत्व में आयोजित इस महोत्सव को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया के सबसे लंबे समय तक चलने वाले सांस्कृतिक आयोजन के रूप में मान्यता मिली। 100 देशों की भागीदारी वाले इस वैश्विक उत्सव ने संगीत, कला, नृत्य और सेवा के विविध कार्यक्रमों के माध्यम से ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भावना को वास्तविक रूप में जीवित किया।
महोत्सव में समाज-सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 100 मानवतावादियों, 140 कॉर्पोरेट संगठनों, 45 से अधिक वैश्विक चिंतकों और मीडिया तथा जनाधिकार क्षेत्र की प्रतिष्ठित हस्तियों को सम्मानित किया गया। भगवान सत्य साई बाबा के “सबसे प्रेम, सबकी सेवा” के संदेश को समर्पित इस उत्सव में शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक पहलें शुरू की गईं। 126 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का लोकार्पण किया गया और विश्व के सबसे बड़े निःशुल्क 600 बिस्तरों वाले निजी अस्पताल को सेवा के लिए तैयार कर दिया गया। यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं को सभी तक समान रूप से पहुँचाने की दिशा में मिशन की दूरदृष्टि को दर्शाता है।
महोत्सव का समापन 60 देशों से आए 450 वैश्विक संगीतज्ञों, 70 सदस्यीय गायन दल और भारत के सबसे बड़े सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा—‘साई सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा’ के 200 कलाकारों की भव्य और भावपूर्ण प्रस्तुतियों के साथ हुआ। इस आयोजन में शामिल देशों ने अपने-अपने पारंपरिक नृत्य, संगीत और कला का प्रदर्शन किया, जिससे यह सिद्ध हुआ कि संपूर्ण मानवता एक ही परिवार है और एकता ही दिव्यता का आधार है।
आध्यात्मिक गुरुओं, साधकों और विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों ने भी महोत्सव में भाग लेकर भगवान बाबा के इस संदेश की पुनः पुष्टि की कि “एकता ही दिव्यता है, पवित्रता ही प्रबोधन है।” महोत्सव में प्रौद्योगिकी, विज्ञान, नवाचार और सामाजिक उद्यम क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले वैश्विक नेताओं को वन वर्ल्ड वन फैमिली ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रमुख सम्मानित व्यक्तित्वों में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन आर. सी. भार्गव, टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन, रोबोटिक सर्जरी के जनक डॉ. सुधीर पी. श्रीवास्तव और वैज्ञानिक-लेखक डॉ. आनंद रंगनाथन शामिल रहे।
इसी प्रकार, 140 से अधिक कॉर्पोरेट व सामाजिक संस्थाओं को सीएसआर सर्कल ऑनर 2025 पुरस्कार प्रदान किया गया जिन्होंने वन वर्ल्ड वन फैमिली मिशन के साथ मिलकर समाज में स्वास्थ्य, शिक्षा और सेवा की दिशा में प्रेरणादायक योगदान दिया। स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, महिला एवं बाल कल्याण, धार्मिक सद्भाव, खेल, योग, संगीत और ललित कला जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 100 देशों के 100 मानवतावादियों को भी विशेष सम्मान दिया गया। इन सभी व्यक्तित्वों ने चुनौतियों को पार कर समाज में परिवर्तन की वह प्रेरणा जगाई, जिसे मानवता आज दिशा-प्रदर्शक के रूप में देख रही है।







