
जकार्ता: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में एक सात मंजिला कार्यालय भवन में लगी भीषण आग ने बड़ा हादसा कर दिया, जिसमें कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में सात पुरुष, 15 महिलाएँ और एक गर्भवती महिला शामिल है। आग लगने के बाद पूरी इमारत में घना धुआं फैल गया, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस के मुताबिक, यह आग केमायोरन इलाके स्थित कार्यालय भवन की पहली मंजिल से शुरू हुई और तेजी से ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इमारत के भंडारण और परीक्षण क्षेत्र में रखी ड्रोन बैटरी में चिंगारी या थर्मल खामी के कारण विस्फोट हुआ, जिससे आग लगी। घटना के समय कई कर्मचारी दोपहर के भोजन के लिए बाहर गए हुए थे।
आग पर काबू पाने के लिए लगभग 29 दमकल गाड़ियों और सैकड़ों पुलिस व राहतकर्मियों को लगाया गया। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। इमारत से 22 शव बरामद कर पूर्वी जकार्ता के पुलिस अस्पताल में भेजे गए हैं, जहाँ उनकी शिनाख्त की जा रही है।
एक जीवित बचे व्यक्ति दिमित्री ने बताया कि धमाका अचानक हुआ और ऊपरी मंजिलों पर फंसे लोगों ने छत पर जाकर मदद की गुहार लगाई। पुलिस का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच अब भी जारी है और विस्तृत रिपोर्ट आने में समय लगेगा।





