
मुंबई : सीमा शुल्क विभाग ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए हाइड्रोपोनिक गांजा, सोना और हीरे समेत करीब 45 करोड़ रुपये का माल जब्त किया है। इस दौरान कुल 12 यात्रियों को विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई तीन से दस दिसंबर के बीच विशेष जानकारी के आधार पर की गई।
सबसे बड़ी बरामदगी हाइड्रोपोनिक गांजे की रही। अधिकारियों ने बताया कि नौ यात्रियों से कुल 37.26 करोड़ रुपये मूल्य का प्रतिबंधित पदार्थ पकड़ा गया। कुछ यात्रियों ने मादक पदार्थ ट्रॉली बैग में छिपाए थे, जिन पर किसी अन्य उड़ान के बैगेज टैग लगे थे, जबकि कुछ सामान इमली के गूदे जैसे दिखने वाले ढेलों में छिपाया गया था। सभी आरोपी बैंकॉक से अलग-अलग उड़ानों से मुंबई पहुंचे थे और उन्हें एनडीपीएस अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।
इसी अवधि में की गई एक अन्य कार्रवाई में बैंकॉक से आए तीन यात्रियों से लगभग छह करोड़ रुपये मूल्य का छह किलोग्राम संदिग्ध हाइड्रोपोनिक गांजा मिला। इन तीनों को भी हिरासत में ले लिया गया।
इसके अलावा सीमा शुल्क अधिकारियों ने चार यात्रियों से 1.51 करोड़ रुपये मूल्य का सोना और एक यात्री से 87.75 लाख रुपये मूल्य के हीरे जब्त किए। संबंधित यात्रियों पर तस्करी के मामलों में कार्रवाई शुरू कर दी गई है।




