
मोरक्को : फेज शहर में देर रात दो बहुमंजिला इमारतों के अचानक ढह जाने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार, ये चार मंजिला आवासीय इमारतें कुल आठ परिवारों का घर थीं। घटना में 16 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद पूरे इलाके को खाली कराते हुए खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इमारतें गिरने का कारण क्या था और कितने लोग अभी भी मलबे में फंसे हो सकते हैं। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सरकारी एजेंसी एमएपी के अनुसार, इन इमारतों का निर्माण 2006 में ‘झुग्गी-झोपड़ियों से मुक्त शहर’ नामक पहल के तहत किया गया था। फेज मोरक्को का तीसरा सबसे बड़ा शहर है और आगामी अफ्रीका कप ऑफ नेशंस तथा 2030 फीफा विश्व कप के लिए मेजबान शहरों में शामिल है।यह इस वर्ष इमारत ढहने की दूसरी बड़ी घटना है। मई में भी इसी शहर में एक इमारत गिरने से 10 लोगों की मौत और सात लोग घायल हुए थे।





