
बिजनौर : नजीबाबाद क्षेत्र के जलालाबाद इलाके में स्थित एक पटाखा निर्माण इकाई में मंगलवार सुबह अचानक हुए भीषण विस्फोट से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। धमाका इतना तेज था कि आसपास के मकान तक हिल गए और लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए।
हादसे में फैक्टरी में कार्यरत एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य मजदूरों के घायल होने या मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। विस्फोट के तुरंत बाद फैक्टरी परिसर में आग लग गई, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं।
प्रारंभिक जांच में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन फैक्टरी के लाइसेंस, भंडारण क्षमता और सुरक्षा इंतजामों की जांच कर रहा है। विस्फोट के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं।हादसे के बाद आसपास के क्षेत्र को एहतियातन खाली कराया गया है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।







