
फिरोजाबाद : थाना नगला खंगर क्षेत्र के ग्राम नगला नंदे में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां मामूली घरेलू विवाद और पारिवारिक तनाव के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और लोग स्तब्ध रह गए।
जानकारी के अनुसार नगला नंदे निवासी आशुतोष और उसकी पत्नी लता के बीच काफी समय से अनबन चल रही थी। बताया जा रहा है कि उनका 20 वर्षीय बेटा चोरी के एक मामले में पिछले करीब एक साल से दिल्ली की जेल में बंद है। बेटे के जेल जाने के बाद परिवार की आर्थिक और सामाजिक स्थिति पर बुरा असर पड़ा, जिसे लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।
मंगलवार सुबह एक बार फिर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। गुस्से में आकर आशुतोष ने धारदार हथियार से लता का गला रेत दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही थाना नगला खंगर पुलिस, क्षेत्राधिकारी सिरसागंज अनिवेश सिंह और फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया गया है।
पुलिस ने आरोपी पति आशुतोष को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। क्षेत्राधिकारी सिरसागंज अनिवेश सिंह ने बताया कि नगला नंदे गांव में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो पता चला कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। बेटे के जेल में होने को लेकर आज सुबह हुए झगड़े के दौरान आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। इस निर्मम हत्या से गांव में दहशत और शोक का माहौल है।





