
नई दिल्ली : विजय चौक पर ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह के पूर्वाभ्यास को लेकर 22 जनवरी को नई दिल्ली क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में व्यापक बदलाव किए गए हैं। दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों और समय-सारिणी का पालन करें तथा अनावश्यक यात्रा से बचें।
यातायात पुलिस के अनुसार, विजय चौक क्षेत्र को शाम 4 बजे से 6:30 बजे तक आम यातायात के लिए पूरी तरह बंद रखा जाएगा। इसके अलावा रायसीना रोड पर कृषि भवन गोलचक्कर से विजय चौक की ओर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। दारा शिकोह रोड, कृष्ण मेनन मार्ग और सुनहरी मस्जिद गोलचक्कर से आगे विजय चौक की दिशा में भी यातायात नहीं चलेगा।
पुलिस ने बताया कि दोपहर 2 बजे से रात 9:30 बजे तक विजय चौक, कर्तव्य पथ, रफी मार्ग, जनपथ और मानसिंह रोड के कुछ हिस्सों में ट्रैफिक डायवर्जन और प्रतिबंध लागू रहेंगे। इन इलाकों में लोगों को जाम का सामना करना पड़ सकता है।
हालांकि मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से संचालित रहेंगी, लेकिन केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन जैसे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने की संभावना है। पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे रेलवे स्टेशन और बस टर्मिनल जाने के लिए अतिरिक्त समय लेकर निकलें।
इस बीच, गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए दिल्ली पुलिस अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। पहली बार AI आधारित स्मार्ट ग्लास, फेशियल रिकग्निशन सिस्टम और थर्मल इमेजिंग तकनीक को सुरक्षा व्यवस्था में शामिल किया गया है। इन उपकरणों के जरिए पुलिस भीड़भाड़ वाले इलाकों में संदिग्धों और अपराधियों की त्वरित पहचान कर सकेगी।दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह तकनीक रियल-टाइम डेटा से जुड़ी होगी, जिससे सुरक्षा बलों की सतर्कता और प्रतिक्रिया क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।






