
अलीगढ़: गांधी पार्क थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब कुछ मजदूर सड़क किनारे खड़े होकर अपने वाहन की मरम्मत कर रहे थे।
पुलिस के अनुसार, अलीगढ़ के हरदुआगंज क्षेत्र के रहने वाले छह मजदूर टप्पल में टीनशैड का कार्य पूरा कर वापस लौट रहे थे। तड़के करीब तीन बजे बौनेर के पास उनके ई-रिक्शा का टायर खराब हो गया। वाहन ठीक करने के दौरान अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े युवकों को चपेट में ले लिया।
हादसे में बुढ़ांसी गांव निवासी 35 वर्षीय ई-रिक्शा चालक यामीन और 20 वर्षीय अलीम की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो अन्य युवक बाल-बाल बच गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।





