देहरादून : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की गर्मी ठंडी पड़ गई है लेकिन चुनावी सियासत को गरमाने वाली महंगाई के तेवर कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। गौरतलब है कि राज्य के शहरी क्षेत्रों में देश में सबसे अधिक महंगाई दर्ज की गई। आपको बता दें कि राज्य के शहरी क्षेत्रों में महंगाई की दर 6.64 से बढ़कर 7.62 प्रतिशत आंकी गई है जो देश में सबसे ज्यादा है। खबर ये है कि देश में सबसे ज्यादा महंगाई वाले 10 राज्यों में उत्तराखंड आठवें स्थान पर है। गौरतलब है कि उत्तराखण्ड में दिसंबर से जनवरी के बीच महंगाई दर 5.83 फीसद से बढ़कर 6.38 फीसद हो चुकी है।
केंद्रीय सांख्यिकी व कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस(एनएएसओ) की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के ताजा आंकड़ों से यह खुलासा हुआ है। देश में दिसंबर में महंगाई दर 5.59 फीसद से बढ़कर जनवरी में 6.01 फीसद हो चुकी है।जानकारी के मुताबिक 22 राज्यों की सूची में हरियाणा में उपभोक्ता वस्तुओं के दाम सबसे ज्यादा हैं। वहां महंगाई की दर अन्य प्रदेशों से सबसे ज्यादा 7.23 फीसद है। हरियाणा के बाद महंगाई में दूसरा स्थान पश्चिम बंगाल है जहां 7.11 फीसद महंगाई है। सबसे कम महंगाई दर वाला राज्य पंजाब है।
पंजाब राज्य में 4.09 फीसद महंगाई दर है। पड़ोसी राज्य हिमाचल और उत्तरप्रदेश की महंगाई दर उत्तराखंड से ज्यादा है। हिमाचल में 6.72 फीसद और उत्तर प्रदेश की महंगाई दर 6.71 फीसद दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे ज्यादा महंगाई दर बेशक हरियाणा राज्य की हो लेकिन शहरी क्षेत्रों में महंगाई दर देश में सबसे ज्यादा उत्तराखंड राज्य की है। पहाड़ी राज्य के शहरी क्षेत्रों में कर्नाटक,6.81 फीसद तेलंगाना 6.75 फीसद पश्चिम बंगाल 6.60 फीसद से भी ज्यादा है। राज्य की महंगाई दर 7.62 फीसद आंकी गई है। हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में 6.03 फीसद रही।हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में देश में सबसे अधिक महंगाई दर आंकी गई। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा की महंगाई दर 8.23 फीसद है। उत्तराखंड के गांवों में महंगाई की दर शहरी क्षेत्रों की तुलना में काफी कम 5.71 फीसद है।