देहरादून : उत्तराखण्ड मित्र पुलिस की नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के खिलाफ अब सफेदपोश लोग भी नशे के कारोबार में उतर गये हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है राजधानी देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में जहां उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स टीम ने नशीले इंजेक्शन व नशीली गोलियों के साथ एक अधिवक्ता को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी ने बताया कि एडीटीएफ टीम को सूचना मिली कि रायपुर स्थित एक घर से नशीले इंजेक्शन व गोलियां सप्लाई की जा रही है। सूचना पर पुलिस ने एटीएस कालोनी स्थित घर में छापा मारकर आरोपित के घर से नशीले इंजेक्शन और बड़ी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद की हैं।