
प्रयागराज : पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर इलाके के कुसुआ गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां तालाब में डूबने से एक युवक समेत चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार कुसुआ गांव में स्थित तालाब के किनारे चारों बच्चे खेल रहे थे। कुछ देर बाद गांव वालों ने तालाब के पास बच्चों के कपड़े और चप्पल पड़े देखे, जिससे अनहोनी की आशंका हुई। ग्रामीणों ने तालाब में तलाश शुरू की तो चारों के शव पानी में मिले। सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया।
हादसे में जान गंवाने वालों में प्रतीक सोनकर (12) पुत्र प्रदीप सोनकर, प्रिंस सोनकर (10) पुत्र प्रदीप सोनकर, करण सोनकर (19) पुत्र राजेश सोनकर और प्रियांशु सोनकर (11) पुत्र स्व. संदीप सोनकर शामिल हैं। चारों की मौत की खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को तालाब से निकलवाकर कब्जे में लिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, परिजनों ने इस घटना को लेकर हत्या की आशंका जताई है, जिसके चलते पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
फिलहाल पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह दर्दनाक हादसा है या इसके पीछे कोई साजिश भी हो सकती है। गांव में घटना के बाद से दहशत और शोक का माहौल बना हुआ है।






