नई दिल्ली : भारतीय प्रबंध संस्थान ‘आइआइएम’ अहमदाबाद द्वारा आयोजित किए गए कॉमन ऐडमिशन टेस्ट,कैट, 2021 में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सूचना। आइआइएम अहमदाबाद द्वारा कैट 2021 रिजल्ट की घोषणा जल्द ही की जा सकती है। विभिन्न मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कैट रिजल्ट 2021 की घोषणा जनवरी के पहले सप्ताह के दौरान 5 जनवरी 2022 तक की जा सकती है।
वहीं कुछ रिपोर्ट के अनुसार कैट परीक्षा परिणामों के साथ.साथ कैट 2021 स्कोर कार्ड को परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार 3 जनवरी 2021 को जारी किया जा सकता है। आपको बता दें कि आइआइएम अहमदाबाद द्वारा कैट 2021 परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर 2021 को किया था। रिपोर्ट के अनुसार कैट 2021 में 2 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। इसके बाद संस्थान द्वारा कैट 2021 के ‘आंसर की’ 8 दिसंबर को जारी करते हुए उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 11 दिसंबर तक आमंत्रित किए गए थे। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद अब कैट रिजल्ट 2021 की घोषणा जनवरी के पहले सप्ताह के दौरान किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही है।